मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग को खारिज किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग करने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की कड़ी आलोचना की है;

Update: 2019-04-02 02:46 GMT

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग करने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की कड़ी आलोचना की है। 

यहां खचाखच भरे हुए एल बी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘विजय संकल्प’ चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग करने को लेकर उनकी कड़ी आलाेचना की। प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के सदस्यों से एनसी की इस मांग पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। 

श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं से इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। 

श्री मोदी ने कहा, “जब तक चौकीदार मौजूद है, वह जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री नहीं बनने देगा इससे 1953 जैसी समस्या उत्पन्न हो जायेगी।” 

Full View

Tags:    

Similar News