मप्र के सीधी और जबलपुर में 26 अप्रैल को मोदी की रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश सीधी और जबलपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-25 22:28 GMT
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश सीधी और जबलपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सीधी में दोपहर एक बजे और जबलपुर में तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीधी में भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक और जबलपुर में राकेश सिंह के समर्थन में जनसभाएं होंगी।
सीधी की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। चौहान इसके बाद शहडोल में भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।