अमर जवान ज्योति पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-26 10:51 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ बातचीत की।
अमर जवान ज्योति पर राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए सैनिकों के अदम्य साहस की याद में एक अखंड ज्योति जलती है।
प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने अनन्त ज्योति को सलाम किया और दो मिनट का मौन रखा।