मोदी ने बहादुर शाह जफर के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के यहां स्थित मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-07 15:44 GMT
यांगून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के यहां स्थित मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी की कुछ तस्वीरों के साथ टवीट् करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्वासित शायर और मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर के मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मोदी ने एक अन्य टवीट् में कहा “ यांगून के कालीबारी मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं।” मोदी के साथ म्यांमार की वास्तविक शासक अांग सान सू की ने बोगोयाेके आंग सान म्यूजियम का भी दौरा किया और इसके बाद मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।