मोदी, निर्मला को आर्थिक स्थिति का कुछ पता नहीं : कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर यस बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सीधा हमला करते हुए कहा है कि बैंक डूब रहे हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर यस बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सीधा हमला करते हुए कहा है कि बैंक डूब रहे हैं और लोगों को अपना पैसा निकालने मेंं दिक्कत हो रही है लेकिन यह स्थिति क्यों पैदा हो रही है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री और श्रीमती सीतारमण पहली वित्त मंत्री हैं जो देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर एकदम अनजान और ‘क्लूलेस’ हैं। मोदी सरकार के पास किसी तरह का वित्तीय प्रबंधन नहीं है और मोदी-निर्मला को यह पता ही नहीं है कि अर्थव्यवस्था कहां जा रही है। मोदी सरकार ने न सिर्फ अर्थव्यवस्था की कमर तोड दी है बल्कि देश के आम आदमी को धोखा दिया है और उसका जीना मुश्किल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यस बैंक की स्थिति को लेकर सरकार को सारी जानकारी थी इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाए गये और रिजर्व बैंक को आखिर यस बैंक को अपने कब्जे में लेना पड़ और खाता धारकों के लिए 50 हजार रुपए की निकासी की सीमा तय करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि जब सब कुछ उसके सामने हुआ है तो यह स्थिति क्यों आई और आम खाता धारक को संकट में क्यों डाला गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण बैंकों के सामने लम्बी कतारें लग रही हैं और लोगों को अपना ही पैसा निकालने के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। करीब छह माह पहले महाराष्ट्र में लोग अपना पैसा निकालने के लिए लम्बी लाइनों में खड़े रहे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद बैंकों में घोटाले बढे हैं। उन्होंने कहा कि 2015-16 में 18699 करोड रुपए का, 2016-17 में 239335 तथा 2017-18 में 41176 करोड रुपए का बैंक घोटाला हुआ है। वर्ष 2019 से अब तक एक लाख 43 हजार करोड रुपए के घपले हुए।