मोदी ने लोकसभा सांसद दुर्गाप्रसाद के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद बल्ली दुर्गाप्रसाद राव के निधन पर बुधवार को शोक जताया;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-17 03:50 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद बल्ली दुर्गाप्रसाद राव के निधन पर बुधवार को शोक जताया।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'लोकसभा सांसद दुर्गाप्रसाद के निधन से दुखी हूं। वह एक अनुभवी नेता था जिन्होंने आंध्र प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया था। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'
श्री दुर्गाप्रसाद कोरोना से संक्रमित थे और उनका चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुधवार शाम उनका निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।