मोदी की माताजी को मैंने पूज्यनीय कहा था : राज बब्बर
प्रधानमंत्री मोदी की माताजी की उम्र की तुलना पेट्रोल के दामों से करने पर घिरे राज बब्बर ने सफाई देते हुए आज कहा उन्होंने श्री मोदी की माताजी को पूज्यनीय कहा था;
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी की उम्र की तुलना पेट्रोल के दामों से करने पर घिरे कांग्रेस के स्टार प्रचारक और उत्तरप्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने सफाई देते हुये आज कहा उन्होंने श्री मोदी की माताजी को पूज्यनीय कहा था।
श्री बब्बर ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने स्वयं ही कभी अपनी माताजी के लिये सम्मानजनक शब्द नहीं कहे।
उन्होंने श्रीमोदी पर आरोप लगाते हुये कहा "वे कहते है कांग्रेस के पास मुद्दे नही हैं, क्या वे पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को मुद्दा नही मानते, क्या वे रसोई गैस के बढ़ते हुये दामों को मुद्दा नही मानते।
श्री बब्बर यहां इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय के विरुद्ध कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे थे। उन्होंने यहां कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुये उन पर जमकर हमला बोला।
गत दिनों श्री बब्बर द्वारा यहां एक चुनावी सभा में श्री मोदी की माताजी की उम्र की तुलना पेट्रोल के बढ़ते हुये मूल्य से किये जाने पर श्री मोदी ने इसे कांग्रेस का उन पर अशोभनीय, अमर्यादित हमला करार दिया था।