मोदी का 'मिशन शक्ति' भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मिशन शक्ति’ की घोषणा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है;

Update: 2019-03-30 01:51 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मिशन शक्ति’ की घोषणा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। 

आयोग ने शुक्रवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। श्री येचुरी ने 27 मार्च को आयोग को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राष्ट्र के नाम संबाेधन से ‘मिशन शक्ति’ की घोषणा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 

आयोग ने कहा है कि इस मामले पर विचार के लिए उसने अधिकारियों की एक समिति गठित की थी। समिति ने आज सौंपी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में आचार संहिता के सरकारी जनसंचार माध्यमों का दुरुपयोग संबंधी प्रावधान का उल्लंघन नहीं हुआ है। 

आयोग ने कहा है कि उसने समिति के निष्कर्ष को स्वीकार कर लिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News