मोदी ने एससीओ सम्मेलन से पहले शी जिनपिंग से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-09 10:33 GMT
अस्ताना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अस्ताना में एससीओ सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले।"
मोदी शुक्रवार को इस सम्मलेन में शामिल होने के बाद कजाकिस्तान द्वारा आयोजित विश्व प्रदर्शनी में भी शिरकत करेंगे।