सरदार पटेल के प्रति खोखली है मोदी की निष्ठा: कांग्रेस

 कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति खोखली निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं और चीन की मदद से गुजरात में उनकी मूर्ति बनायी जा रही है।;

Update: 2018-10-01 18:18 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति खोखली निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं और चीन की मदद से गुजरात में उनकी मूर्ति बनायी जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति बनानी ही थी तो इसके लिए चीन की शरण में जाने की क्या जरूरत थी। सरदार पटेल की यह मूर्ति क्या हिंदुस्तान में नहीं बन सकती थी। आश्चर्य की बात यह है कि इसके लिए सरकार ने चीन का सहारा लिया और देश के मजदूरों का हक मारा।

उन्होंने कहा कि इस मूर्ति के निर्माण में चीन के मजदूर लगे हुए हैं। इससे साफ है कि मोदी सरकार हिंदुस्तान के मजदूरों को काम नहीं दिलवाना चाहती। 

सरदार पटेल की मूर्ति को चीन से निर्मित कराने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी की तीखी टिप्पणी पर प्रवक्ता ने कहा कि 2014 में जब पीएम  मोदी लोकसभा चुनाव जीत कर आए थे, तो कुछ भी कह देते थे, तब सब चल जाता था। उनको बड़ा आत्मविश्वास है कि अभी भी वो कुछ भी कह देंगे, चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कमजोरियों और विफलताओं को छिपाने के लिए लफ्फाजी का सहारा लेते हैं लेकिन बार-बार यह काम नहीं आती। काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है और वो चढ़ चुकी है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री की सरदार पटेल के प्रति निष्ठा खोखली हैं। सरदार पटेल के खिलाफ लिखी हुई किताबें, आर.एस.एस. के मुख्यालय से आज भी मुफ्त में बांटी जाती हैं। ये सरदार पटेल के प्रति खोखली निष्ठा दिखा रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सरदार पटेल की प्रतिमा को चीन निर्मित बताकर उसकी आलोचना के जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि लम्बे अर्से तक सत्ता में रही कांग्रेस सरदार पटेल से नफरत करती है। अब जब गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है तो कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News