आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख पद से हटाकर मोदी अपने ही झूठ में फंसे : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक को दो बार हटाना दिखाता है कि श्री मोदी अपने ही झूठ में फंस गए;

Update: 2019-01-11 01:24 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक को दो बार हटाना दिखाता है कि श्री मोदी अपने ही झूठ में फंस गए हैं।

श्री गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मोदी के दिमाग में डर बैठ गया है। वे अब सो नहीं पाएंगे। उन्होंने भारतीय वायुसेना से 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करके अनिल अंबानी को दी है।” 

केंद्र सरकार ने की तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय चयन समिति ने गुरुवार को श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर अग्नि शमन सेवा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बना दिया है। प्रधानमंत्री, लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के प्रतिनिधि न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकिरी की तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय चयन समिति ने 2-1 के बहुमत से यह निर्णय किया। श्री खड़गे समिति के निर्णय के विरोध में रहे। सीबीआई निदेशक को भ्रष्ट्राचार और ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में उनके पद से हटाया गया है।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई विवाद में अहम फैसला देते हुए श्री वर्मा को उनके पद पर बहाल किया था लेकिन उन्हें नीतिगत निर्णय लेने के अधिकार से वंचित कर दिया था। श्री वर्मा ने कार्यभार संभालते ही बहुत से अधिकारियों के तबादले कर दिये थे। 

Full View

Tags:    

Similar News