अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का मोदी ने किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण किया;

Update: 2018-12-29 17:12 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह संस्थान कम सिंचाई में बेहतर पैदावार वाले धान की प्रजातियों को विकसित करेगा।

यहां कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले धान की पैदावार के लिए शोध किए जाएंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के धान को देश दुनिया के पर्यावरण के हिसाब से तैयार किया जाएगा और यहां की प्रजातियों को विदेशों में भी भेजा जाएगा। संस्थान में किसानों को विशेष प्रशिक्षण के साथ नई तकनीक से भी रूबरू कराया जाएगा। 

इससे पहले श्री मोदी ने केंद्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के आईटीआई मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था।

उन्होने वहां 220 करोड़ रुपये की अनुमानति लागत वाली एक राजकीय मेडिकल कॉलज का शिलान्यास किया भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी महाराजा सुहेल देव पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। 

गाजीपुर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां वह अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के लोकार्पण करने के साथ ही 15 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 14 का शिलान्यास करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News