मोदी सरकार अगस्त तक गिर जाएगी, कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें : लालू प्रसाद
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करते हुए आज दावा किया कि इस वर्ष अगस्त तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गिर जाएगी;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करते हुए आज दावा किया कि इस वर्ष अगस्त तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गिर जाएगी।
श्री यादव ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यालय में राजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील की और कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। केंद्र में मोदी सरकार बहुत कमजोर है इसलिए हो सकता है कि यह इस वर्ष अगस्त तक ही गिर जाए।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस बार संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बिहार से महागठबंधन के सांसदों की संख्या आठ-दस और बढ़ जाती तो श्री मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि जोर-शोर से प्रचार किया गया था कि श्री मोदी को कोई परास्त नहीं कर सकता है। श्री मोदी का तीसरा कार्यकाल उनके इससे पहले के दो कार्यकाल की तुलना में काफी कमजोर है।
श्री यादव ने कहा कि इस बार संसद में श्री मोदी का मजबूत विपक्ष से मुकाबला हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अफसोस करने की जरूरत नहीं है।