रोज़ नए जुमले और ज़ुल्म बंद करे मोदी सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद सरकार पर हमला बोला;

Update: 2021-01-21 18:58 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि किसानों को लेकर हर रोज जुमले गढ़ने की बजाय उसे तत्काल कृषि विरोधी तीनों कानून खत्म कर देने चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं और इस संघर्ष में कई किसानों की जान भी जा चुकी है लेकिन सरकार उनकी मांग मानने की बजाय बातचीत के बहाने उन्हें भटकाने और नए जुमले गढ़ने का काम कर रही है

राहुल  गांधी ने ट्वीट किया,“रोज़ नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी क़ानून रद्द करो।”

रोज़ नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो,
सीधे-सीधे कृषि-विरोधी क़ानून रद्द करो! pic.twitter.com/FqiNVIl032

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2021

उन्होंने किसान आंदोलन से संबंधित एक फोटो और एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें किसान और सरकार के बीच बुधवार को हुई बातचीत संबंधी खबर ‘आज भी सरकार और किसानों के बीच नही बनी सहमति, अब 22 को फिर होगी बात’ दी है।

Tags:    

Similar News