मोदी सरकार नैतिक तौर पर दिवालिया : राहुल
देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यह सरकार नैतिक रूप से दिवालिया हो गई है
नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यह सरकार नैतिक रूप से दिवालिया हो गई है।
श्री गांधी ने एक दैनिक में उबेर टैक्सी के एक ड्राइवर के हवाले से छपी खबर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार अक्षमता और अभिमान के कारण नैतिक तौर पर दिवालिया हो गयी है।
देश में बेरोजगारी के आंकडाें को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही बहस के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांंत ने हाल ही में दावा किया था कि ओला और उबेर जैसी टैक्सियों ने देश में 20 लाख से अधिक रोजगार दिये हैं।
श्री गांधी ने कहा कि इस खबर में उबेर के एक ड्राइवर ने श्री अमिताभ कांत के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि सरकार ने हमें नौकरी नहीं दी है। हमने लाखों रूपये का निवेश कर यह नौकरी हासिल की है।