संसद के मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल ला सकती है मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है;

Update: 2023-06-30 10:02 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल संसद में पेश कर सकती है।

इसको लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थायी समिति की 3 जुलाई को बैठक बुलाई गई है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर भी गहराई से मंथन किया गया था।

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता बिल लाने की मोदी सरकार की तैयारी को बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है। मोदी सरकार के इस दांव से विपक्ष भी बंटा हुआ नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस बिल का सैद्धांतिक समर्थन करने का ऐलान किया है। कई अन्य विपक्षी दल भी इस बिल को लेकर उहापोह की स्थिति में फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सम नागरिक संहिता में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी। समान नागरिक संहिता के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वालों लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News