राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही: प्रवीण तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद(विहिप) अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही है।;
मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तोगड़िया आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मोदी लगातार देरी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव से पहले वादा किया था कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया जाएगा। केंद्र में सरकार बने चार साल बीत जाने के बाद भी मंदिर निर्माण की कोई सूरत नजर नहीं दिखाई पड़ रही है।
उन्होने कहा कि राम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश चल रही है। सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है। केंद्र में सरकार बनने के बाद भाजपा ने कारसेवकों के बलिदान को भुला दिया गया है। यह कारसेवकों का अपमान है।