मोदी सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही: तेजस्वी

 कर्जमाफी समेत अन्य मांगों के समर्थन में महाराष्ट्र में जारी किसान आंदोलन के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी कर रही;

Update: 2018-03-12 12:21 GMT

पटना। कर्जमाफी समेत अन्य मांगों के समर्थन में महाराष्ट्र में जारी किसान आंदोलन के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब देश के अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते हैं।

यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले मोदी जी अब देश के अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते। दिनदहाड़े अपने वादों और घोषणा पत्र से मुकरने का ये जोखिम कैसे उठाते है।”

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले मोदी जी अब देश के अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते?

दिनदहाड़े अपने वादों और घोषणा पत्र से मुकरने का ये जोखिम कैसे उठाते है? #FarmerMarch

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 12, 2018


 

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में तीस हजार से अधिक किसानों ने सरकार की नाकामी के विरोध में नासिक से ‘विरोध मार्च’ निकाला है। अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के नेतृत्व में शुरू हुआ विरोध मार्च रविवार को देर रात मुंबई पहुंच गया। किसानों ने उचित मुआवजे और ऋण माफी की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई है।

Tags:    

Similar News