मोदी सरकार ने पेश किया चुनावी बजट : मनमोहन
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को पेश किये गए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को चुनावी बजट करार दिया है
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 02:17 GMT
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को पेश किये गए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को चुनावी बजट करार दिया है।
डॉ. सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि यह बजट मई में होने वाले लोकसभा चुनावों पर प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग, किसानों और ग्रामीण आबादी के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा, “यह एक चुनावी बजट है।