मोदी सरकार सभी मापदंडों पर असफल : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार सभी मापदंडों पर असफल साबित हुई है और वह ‘मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है’ के सूत्र पर काम कर रही है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार सभी मापदंडों पर असफल साबित हुई है और वह ‘मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है’ के सूत्र पर काम कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा कि किसी भी सरकार की सफलता उसके सामाजिक सौहार्द, आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक व्यवस्था और कूटनीति जैसे कुछ अन्य क्षेत्रों में किए गए मापदंडों पर आधारित होती है लेकिन मोदी सरकार इन सभी बिंदुओं पर असफल साबित हुई है।
मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को ही प्रशासन माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार ने पिछले आम चुनाव में लोगों को गुमराह किया और बहुमत हासिल कर लिया लेकिन इसके 40 माह के शासन में यह साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलाना नहीं आता है।
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के अब तक के शासन में सामाजिक माहौल गड़बड़ाया है और अांतरिक सुरक्षा के स्तर पर वह पूरी तरह असफल रही है।
जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को संभालने में यह सरकार विफल रही है। इसी तरह से कूटनीति के स्तर पर सरकार खरी नहीं उतरी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को खरी खरी सुनाती है लेकिन प्रधानमंत्री बिना आमंत्रण के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घरेलू कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं।
उन्होंने अरोप लगाया कि मोदी सरकार की अर्थनीति पूरी तरह चरमरा गयी है और नोटबंदी के बाद तो देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है।
अर्थव्यवस्था की रफ्तार मोदी सरकार के आने के बाद थम गयी है और नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बन गया है।