मोदी की सरकार में विकास का मुहावरा बदल गया: नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास का मुहावरा बदल गया है।;

Update: 2018-05-25 17:40 GMT

भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास का मुहावरा बदल गया है।

 तोमर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों में जहां देश की प्रतिष्‍ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, वहीं गांव, गरीब और किसान कल्‍याण को मिशन के रूप में अपनाया है। 

तोमर ने गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 14 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा है। किसानों और ग्रामीण परिवारों की आय वर्ष 2022 तक दुगुनी करने का संकल्‍प है।

गांवों में सड़कें और पक्के मकान बनाए जा रहे हैं।  पिछली सरकार से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा पर उनकी तुलना में 27 प्रतिशत ज्‍यादा राशि खर्च की गई है। राज्य सरकारों को भी 35 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित की गई है। सरकार ने चार साल में ग्रामीण क्षेत्र में 106 लाख मकानों का निर्माण कराया है, जो पूर्व सरकार की तुलना में चार गुना है।

​केन्‍द्रीय मंत्री ने आयुष्‍मान भारत योजना का विशेष उल्‍लेख करते हुए कहा कि 10 करोड़ से अधि‍क गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार सालों में लगभग साढ़े पांच लाख गांवों को वाई-फाई सुविधा मिल जाएगी।

पहले चरण में एक लाख 11 हजार ग्राम पंचायतों में आॅप्‍टि‍कल फाइबर कनेक्‍टीविटी हो गई है। यह सुविधा अगले साल डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को और मिल जायेगी।

Tags:    

Similar News