तानाशाह की माफिक व्यवहार कर रही मोदी सरकार : गोगोई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही है;

Update: 2020-01-01 01:57 GMT

गुवाहाटी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही है और उसके विचार ‘फॉदर ऑफ पाकिस्तान’ मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों से जुड़े हैं।

श्री गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने असम में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को एक तानाशाह के रूप में लागू किया है और केवल श्री मोदी के आदेशों का ही पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ श्री मोदी तथा जिन्ना के बीच समानता है और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनता पर शासन करने के लिए जिन्ना की विचारधारा पर चल रही है। फर्क इतना ही है कि जिन्ना ने इस्लाम के लिए किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिन्दुत्व के लिए कर रही है।”

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर निशाना साधते हुए श्री गोगोई ने कहा, “पूर्वोत्तर को लक्ष्य बनाया गया है तथा इससे हमारे अस्तित्व को बड़ा खतरा होगा और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति श्री सोनोवाल हैं। वर्ष 2019 की शुरूआत में किसी ने सर्वानंद के असली चेहरे को नहीं पहचाना, लेकिन साल के अंत तक इसका खुलासा हो गया।”

Full View

Tags:    

Similar News