मोदी ने नौ सालों गुजरात को दी अनेक विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत नौ सालों में गुजरात के नागरिकों को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है;

Update: 2023-06-01 21:34 GMT

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत नौ सालों में गुजरात के नागरिकों को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 26 मई को केंद्र में श्री मोदी के सफल नेतृत्व के नौ सालों में उन्होंने भारत को हरेक क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं और दुनिया के मंच पर भारत को एक अनूठी पहचान दिलाई है।

उन्होंने इस बात का संपूर्ण प्रयास किया है कि भारत के सभी राज्यों को विकास के समान अवसर उपलब्ध हों। इन नौ सालों के दौरान उन्होंने देश को अनेक सौगातें दी हैं और अपने गृह राज्य गुजरात के विकास को भी उन्होंने प्राथमिकता दी है।

श्री माेदी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गुजरात को देश के विकास मॉडल के तौर पर स्थापित किया था, लेकिन कई ऐसे मामले थे जो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यक्षेत्र से दूर थे, जिनके लिए उन्हें केंद्र सरकार के सहयोग की आवश्यकता थी। 2014 में बतौर प्रधानमंत्री देश की कमान संभालने के बाद उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मुद्दों पर ध्यान दिया और गुजरात की विकास यात्रा की गति को बाधित करने वाले कारकों को दूर किया।

गत नौ सालों में प्रधानमंत्री के तौर पर श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात के नागरिकों को अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज प्रधानमंत्री द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए राज्य की विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैं।

इन नौ सालों में गुजरात के हित में केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी गई कुछ बड़ी सौगातों के बारे में सरदार सरोवर बांध पर दरवाजे लगाने की मंजूरी 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के मात्र 17 दिनों में ही श्री मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर दरवाजे लगाने की मंजूरी दे दी थी। 2016 में सभी 30 दरवाजों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया। 15 सितंबर 2019 को सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अपने उच्चतम स्तर यानी 138.68 मीटर को पार करते हुए छलक गया था और इस तरह गुजरात की जनता का बरसों पुराना सपना आखिरकार साकार हुआ।

गुजरात को मिली वर्षों से बकाया क्रूड रॉयल्टी: प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने मार्च 2015 में क्रूड ऑयल की रॉयल्टी से जुड़े अन्य एक बड़े मुद्दे को हल करने का निर्णय किया। उन्होंने गुजरात को क्रूड ऑयल की रॉयल्टी के रूप में लगभग 800 करोड़ रुपए देने का फैसला किया।

बुलेट ट्रेन: 14 सितंबर 2017 को उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री शिंजो आबे की उपस्थिति में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर गुजरात की जनता को एक बड़ी सौगात दी। गुजरात का अहमदाबाद और महाराष्ट्र का मुंबई यह दोनों पहले ऐसे शहर बनेंगे जो तीव्र गति से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन के प्रत्यक्ष गवाह बनेंगे।

सेक्टर स्पेसिफिक एजूकेशन के अंतर्गत गुजरात के वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी की स्थापना: गुजरात प्रारंभ से ही सेक्टर स्पेसिफिक एजुकेशन का केंद्र रहा है। उन्होंने सितंबर 2018 में गुजरात के वडोदरा शहर को देश की पहली रेलवे और परिवहन यूनिवर्सिटी (नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट) की सौगात दी है।

Full View

Tags:    

Similar News