मोदी ने देशवासियों को दी छठ पर्व की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 19:36 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा “ महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
श्री मती गांधी ने लोकआस्था और विश्वास के इस महापर्व पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सूर्य उपासना के इस पर्व को अनेक देशवासी पारिवारिक सुख समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मनाते हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष भी यह पर्व सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि लाएगा। तीन दिन का छठ पूजा पर्व मंगलावार से शुरु हुआ है। कल शाम को पहला अर्ध्य दिया जाएगा जबकि परसों सूर्योदय के पहले आखिरी अर्ध्य के साथ इसका समापन हो जाएगा।