मोदी ने भारत-नेपाल की विरासत पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली के साथ संयुक्त रूप से जोगबनी-बिराटनगर में दूसरी एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) का मंगलवार को उद्घाटन किया।;

Update: 2020-01-21 14:55 GMT

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली के साथ संयुक्त रूप से जोगबनी-बिराटनगर में दूसरी एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) का मंगलवार को उद्घाटन किया। जोगबनी-बिराटनगर दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण व्यापार केंद्र है। आईसीपी सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

जोगबनी-बिराटनगर में दूसरी एकीकृत जांच चौकी भारत-नेपाल सीमा पर व्यापार और लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए भारतीय सहायता से बनाई गई है।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत नेपाल के सर्वांगीण विकास में एक विश्वसनीय भागीदार की भूमिका निभा रहा है। 'पड़ोसी पहले' मेरी सरकार की नीति है और ऐसे में सीमा पार कनेक्टिविटी में सुधार इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है।"

भारत-नेपाल की विरासत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यदि यह दोनों देशों को चिंतित करता है तो बेहतर कनेक्टिविटी का मुद्दा और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि हमारे संबंध केवल पड़ोसी के नहीं हैं। इतिहास और भूगोल ने हमें संस्कृति, प्रकृति, परिवारों, भाषा, विकास और कई अन्य धागों से जोड़ा है।"
 

Full View

Tags:    

Similar News