मोदी ने लोगों को सपना दिखाया और साकार किया : खुबा
भारतीय जनता पार्टी सदस्य भगवंत खुबा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सपने दिखाये और उसे साकार भी किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-10 03:18 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सदस्य भगवंत खुबा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सपने दिखाये और उसे साकार भी किया।
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान श्री खुबा ने कहा कि यह दूरदृष्टि वाला और क्रांतिकारी बजट है। बजट में 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है। निश्चित रूप से हम पाँच साल में वहाँ पहुँच जायेंगे। विपक्षी सदस्यों के आरोपों का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सपना बेचा नहीं है, उन्होंने लोगों को सपना दिखाया है और उसे साकार किया है।
भाजपा के ही जर्नादन सिग्रीवाल ने कहा कि यह गाँव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के विकास का बजट है। इस बजट से आने वाले दिनों में विकास में क्रांति आयेगी।