मोदी को देश की कोई चिंता नहीं: राहुल
राहुल गांधी ने राफेल सौदे में एचएएल को नहीं शामिल करने के लिये मोदी पर आज फिर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को देश के भले बुरे की कोई चिंता नहीं
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को नहीं शामिल करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर आज फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्हें देश के भले बुरे की कोई चिंता नहीं है।
गांधी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर लिखा, “ एचएएल के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं, इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
राफ़ेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की ज़रूरत है जो एचएएल के पास है, बिना एचएएल को कमज़ोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया,“ चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब.. दोस्ती बनी रहे बस!”
इस बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का झूठ सामने आ गया है। रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिये गये हैं।
The Lying Defence Minister’s Lies Gets Exposed!
Def Min claimed that procurement orders worth ₹1 Lakh Cr provided to HAL!
HAL says Not a SINGLE PAISA has come, as Not a SINGLE ORDER has been signed!
For the first time,HAL forced to take a loan of ₹1000 Cr to pay salaries! pic.twitter.com/IzoRvHW1VM
सुरजेवाला ट्वीट किया, “ एचएएल का कहना है कि एक भी पैसा नहीं आया है। एक भी पैसे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि एचएएल को पहली बार वेतन देने के लिये एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लेना पड़ा है।