मोदी ने मर्केल के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से बातचीत की;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-01 02:47 GMT
रोम/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से बातचीत की।
श्री मोदी के सुश्री मर्केल के साथ बैठक में अगले संभावित चांसलर श्री ओलाफ स्कोल्ज़ भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा , “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल रोम में जी-20 समूह के शिखर सम्मेलन से इतर मिले।दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती हमारे ग्रह की भलाई के लिए शुभ संकेत है।”