मोदी ने बोरिस जॉनसन से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बाेरिस जॉनसन से फोन पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की;

Update: 2019-08-21 01:05 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बाेरिस जॉनसन से फोन पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। 

नरेन्द्र मोदी डॉट इन पर एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गई। वक्तव्य के मुताबिक श्री मोदी ने श्री जॉनसन को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी तथा भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। 
श्री जॉनसन ने भी श्री मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। 

दोनों नेताओं ने विश्व के समक्ष मौजूदा चुनाैतियों से मिलकर लड़ने का संकल्प भी दोहराया। श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने भारत और यूरोप समेत पूरेे विश्व को प्रभावित किया है। उन्होंने धार्मिक कट्टरता, हिंसा और असहिष्णुता से उत्पन्न खतरों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के महत्व पर बल दिया। दोनों नेताओं ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। 

Full View

Tags:    

Similar News