विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पीएम मोदी ने देश की जनता को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज देश की जनता को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-17 10:48 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज देश की जनता को बधाई दी।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के अवसर शिल्प के देवता की पूजा आराधना की जाती है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में पीएम मोदी ने ' शिल्प एवं कला के देवता' को नमन किया और कहा कि श्रद्धालुओं को हमेशा भगवान विश्वकर्मा से नवाचार के लिए नई प्रेरणा लेनी चाहिए।
भगवान विश्वकर्मा जयंती की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। निर्माण एवं शिल्पकला के देवता से हम सबको निरंतर, नवीन रचनाओं और नवसृजन की प्रेरणा मिलती रहे। pic.twitter.com/abBbtocWuT
पीएम मोदी का आज जन्मदिन भी है। इस मौके पर वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।