मोदी के स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने से दिखने लगा बदलाव: विष्णुदेव साय
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता को जन आन्दोलन बना देने से समाज में स्वच्छता के प्रति जगह-जगह बदलाव दिखने लगा है;
पत्थलगांव। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता को जन आन्दोलन बना देने से समाज में स्वच्छता के प्रति जगह-जगह बदलाव दिखने लगा है और ज्यादातर लोगों ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है।
साय ने कल जशपुर में कचरा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य सरगुजा और जशपुर जिले में इस अभियान से न केवल सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है बल्कि इस काम से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं को भी जीविका चलाने में मदद मिलने लगी है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान जन आन्दोलन बन जाने के बाद हर आदमी स्वच्छता को लेकर सचेत रहने लगा है। उन्होंने कहा कि जशपुर की हरियाली को लेकर जिले की प्रदेश में अलग पहचान थी, अब हरियाली के साथ स्वच्छता से लोगों का यहां के पर्यटन स्थलों के प्रति रूझान बढ़ेगा।