मोदी और शाह मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे : तेजस्वी
तेजस्वीने सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच आज चुप्पी तोड़ते हुये कहा कि मोदी शाह षड्यंत्र के तहत उन्हें ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे;
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच आज चुप्पी तोड़ते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह षड्यंत्र के तहत उन्हें ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे हैं जिस दौरान उनकी उम्र महज चौदह साल (नाबालिग) थी।
यादव ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप झूठ का पुलिंदा हैं। मुझे श्री मोदी और श्री शाह गहरी साजिश कर ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे हैं जिस दौरान मेरी उम्र केवल 14 साल की थी। उस वक्त मेरी दाढ़ी-मूंझ भी नहीं आई थी।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या 14 साल का बच्चा घोटाला कर सकता है।
उन्हें पिछड़ा वर्ग से आने के कारण ही फंसाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जब से पद संभाला है, उनपर अभी तक कोई आरोप नहीं लगा है क्योंकि वह हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं लेकिन जीवन के उन दिनों को लेकर उनपर आरोप लगाये जा रहे हैं जब वह नाबालिग थे। उन्होंने कहा कि उनपर लगाये गये सभी आरोप फर्जी हैं और इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह जनता के बीच जाएंगे।