पबजी गेम खेल रहे सात गिरफ्तार

गुजरात के राजकोट शहर में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2019-03-13 15:44 GMT

राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आज बताया कि गांधीग्राम क्षेत्र में कालावड रोड पर नेप्च्यून टावर के पास से मोबाइल फोन में पबजी गेम खेल रहे भीडभंजन शेरी-8 निवासी केतनभाई मुलीया (25) को तथा सपनलोक सोसायटी निवासी माधव व्यास (19) को, जागनाथ चौक से गुलाब विहार निवासी यश जाशी (22) को, जूनागढ़ निवासी नीलभाई अधेरा (19), राजकेाट निवासी हर्निश पंचाल (20), कल्पेश राठोड (19) और जामनगर निवासी हरकिशन बांगरोटिया (19) को मंगलवार को राजकोट तालुका क्षेत्र में कालावड रोड पर आत्मिय कॉलेज के निकट मोबाइल फोनों पर पबजी गेम खेलते हुए मंगलवार को पकड़ लिया गया और उनसे मोबाइल फोन जब्त कर लिए गये। पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि राजकोट पुलिस ने पबजी और माेमो जैसे गेम पर प्रतिबंध लगाने की पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी। 

Full View

Tags:    

Similar News