रास्ता पूछने के बहाने व्यक्ति से मोबाइल तथा 11 हजार रूपये छीने

जींद जिले के किलाजफरगढ़ गांव के निकट शनिवार दोपहर को कार सवार लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने एक व्यक्ति से मोबाइल तथा 11 हजार रुपये की नगदी छीन ली और फरार हो गए।;

Update: 2020-01-11 16:23 GMT

जींद। जींद जिले के किलाजफरगढ़ गांव के निकट शनिवार दोपहर को कार सवार लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने एक व्यक्ति से मोबाइल तथा 11 हजार रुपये की नगदी छीन ली और फरार हो गए।

जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव किलाजफरगढ़ निवासी राजेंद्र उर्फ राजा शनिवार दोपहर को घर से गांव के निकट चल रहे धरने पर जा रहा था। बस अड्डा से निकलते ही कार सवार लोगों ने उसे रोककर जुलाना का रास्ता पूछा। गाड़ी में एक भगवा वेशधारी साधू बैठा था, जबकि एक युवक गाड़ी चला रहा था। रास्ता बताने के बाद साधु ने उसे आर्शीवाद देते हुए उसके सिर पर हाथ रख दिया, जिसके बाद वह अपनी चेतना खो बैठा। जिसका फायदा उठाकर उससे 11 हजार रुपये, मोबाइल ले लिया और जुलाना की तरफ चले गए।

राशि व मोबाइल गायब होने का उस समय पता चला जब उसकी चेतना लौटी। घटना के बाद राजेंद्र ने अपने परिजनों व साथियों को अवगत करवाया और पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने राजेंद्र से पूछताछ कर कार सवार साधू व उसके साथी को तलाशा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News