अजमेर के जेल में मोबाइल एवं चार्जर बरामद
राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में आज एक बार फिर से मोबाइल एवं चार्जर बरामद किये;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 17:43 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में आज एक बार फिर से मोबाइल एवं चार्जर बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबित शनिवार को दैनिन्दनी जांच के दौरान जेल की बैरक नम्बर तीन एवं चार में से दो मोबाइल एवं चार्जर बरामद किये गये जो छुपाकर रखे गये थे। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि ये कब, कैसे, किसके लिये जेल में पहुंचे और किसने इनका इस्तेमाल किया। जेल अधीक्षक की जानकारी पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दबिश देकर जेलकर्मियों की मिलीभगत से जेल में अवैध रकम वसूली की आड में बंदियों को सुविधा एवं ब्लैकमेल का भांडाफोड़ किया था और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को दस दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि जेल में बंद पुराने एवं दबंग कैदी नये कैदियों को मोबाइल पर बात कराने की सुविधा के नाम पर अवैध वसूली करते थे।