रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते एमएमआई का कर्मचारी गिरफ्तार

 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते सायबर पुलिस ने एमएमआई के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-05-01 06:09 GMT

रायपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते सायबर पुलिस ने एमएमआई के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो इंजेक्शन सहित 20 हजार नगदी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि एक युवक राजेन्द्र नगर इलाके में कोरोना संक्रमित के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा है।  मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने देर शाम आरोपी को एमएमआई हास्पिटल के आगे प्रोग्रेसिव पॉइंट के पास गिरफतार किया गया।

आरोपी के पास से दो नग रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चंद्रकुमार जांगडे  एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ होना बताया है। साथ ही आरोपी ने एक इंजेक्शन को 18-18 हजार में बेचने की बात भी कबूल कर ली है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उससे रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News