विधायक ने जिलाधिकारी संग की बैठक

 शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शुक्रवार शाम जिलाधिकारी बीएन सिंह व प्राधिकरण के अधिकारियों संग जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक की;

Update: 2017-12-09 13:09 GMT

नोएडा।  शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शुक्रवार शाम जिलाधिकारी बीएन सिंह व प्राधिकरण के अधिकारियों संग जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक की।

इस दौरान विधायक ने सभी अधिकारियों से शहर के यातायात, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य तथा अन्य महत्व बिंदुओं के साथ ही कानून-व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। बैठक में विधायक द्वारा शहरवासियों को हो रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया और इन पर संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से कार्य करने की बात कही गई।

वहीं जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शहर की मूलभूत समस्याओं को निस्तारण करने के लिए खाका तैयार करने को कहा।

पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू करने के लिए डीएम ने दिए निर्देश

जिले में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जा रही है। इसके चलते जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जिले में जितने भी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं उनकी निरंतर रूप से जांच की जाए। इसके साथ जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट को जिले में सही से लागू कराने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News