विधायक जरवाल का मोबाइल फोन रोहिणी से मिला

दक्षिणी दिल्ली के नेव सराय थाना क्षेत्र में हुए डॉक्टर सुसाइड कांड में दिल्ली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली;

Update: 2020-05-12 22:55 GMT

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के नेव सराय थाना क्षेत्र में हुए डॉक्टर सुसाइड कांड में दिल्ली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जरवाल का मोबाइल फोन रोहिणी इलाके से जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक हुई पूछताछ में पता चला है कि, पुलिस से बचने को विधायक इधर उधर छिपता फिर रहा था। चार दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ में अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि, उसके साथी कपिल नागर का मोबाइल कहां है।

हांलांकि डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने आरोपी प्रकाश जरवाल का ने मोबाइल जब्त किये जाने की बात बताई है। जब शनिवार को विधायक को पुलिस ने पकड़ा तो उस वक्त वो अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इसी से पुलिस को उस पर शक हुआ। मोबाइल के बारे में उससे पूछताछ की गयी तो उसने बात को टाल दिया। अब जब वो पुलिस रिमांड पर है तो उसने मोबाइल छिपाने की बात कबूल ली।

उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल 2020 को डॉ. राजेंद्र सिंह भाटी ने आत्महत्या कर ली थी। मिले सबूतों और परिवार वालों के बयान से पूरे मामले में विधायक प्रकाश जरवाल और उसके साथी कपिल नागर का नाम सामने आया था। इसके बाद ही पुलिस ने दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Full View

Tags:    

Similar News