विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण

भाटापारा विकासखंड  के ग्राम पथरिया में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, निषाद पारा ,यादव पारा, पथरिया  एवं आदिवासीपारा यादवपारा  चमरगुडा  का लोकार्पण  विधायक षिवरतनषर्मा  के कर कमलो से संपन्न हुआ;

Update: 2017-09-06 16:44 GMT

भाटापारा। भाटापारा विकासखंड  के ग्राम पथरिया में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा, निषाद पारा ,यादव पारा, पथरिया  एवं आदिवासीपारा यादवपारा  चमरगुडा  का लोकार्पण  विधायक षिवरतनषर्मा  के कर कमलो से संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम  में विषिष्ट अतिथि परसदेवांगन,जनपद उपाध्यक्ष सियाराम चक्रधारी  मंडल अध्यक्ष भुनेष्वर ध्रुव जनपद सदस्य  उपस्थित थे।  

सभा को संबोधित करते हुये श्रीशर्मा  ने कहा कि गांव में बनने वाले सामुदायिक भवन  व रंगमंच  समाज में होने वाले सामुदायिक भवन व रंगमंच  समाज में होने वाले सुख दुख के कामो के लिये है इसका रख रखाव अच्छे ढंग यसे किया जाना चाहिये और यह जवाबदारी केवल समाज  की नही पूरे गांव की लोगों की भी है हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव गांव के विकास के विकास पर ही जोर दिया है प्रदेष हो या केन्द्र हर स्तर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गांव गरीब किसान लोगों के हित के लिये नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना  उज्जवल योजना ,फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना ग्राम सडक योजना ग्राम गौरव पथ योजना ,और अभी त्वारित में की गई घोषणा  किसानो को बोनस देने  की योजना ऐसे बहुत से योजनो को हमारी सरकार व्दारा क्रियान्वयन किया गया है ।

जिसका पूरा लाभ  जनमानस को प्राप्त हो रहा है मै तो ग्राम के सचिव ,सरपंच और  सभी लोगो से अपील करूंगा  कि इन योजनाओं की जानकारी अपने अपने  ग्राम के लोगों को समय समय पर देते रहे और उन्हें इनका लाभ  प्राप्त हो इसकी पूर्ण व्यवस्था कर ताकि सभी जरूरत  मंदो को लाभ प्राप्त हो सके ।

उक्त कार्यक्रम  में खूबीराम निषाद  सरपंच ,पुष्टकरध्रुव, रामेष्वरी ,भुनेष्वरी जायसवाल  ,सेवक राम बघेल ,गजेन्द्र चतुर्वेदी  ,मेवा राम ध्रुव, दुर्गा ध्रुव,रामकुंवार ध्रुव,सुलोचना ध्रुव,राजेष पटेल करहीबाजार  सरपंच संकेत अग्रवाल डॉ साहू  सहित बडी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News