विधायक डा. तिर्की छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के होंगे अध्यक्ष

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के मेमोरेंडम आफ एसोसिएशन के आर्टिकल 72(ए) व आर्टिकल 80(1) में उल्लेखित अधिकारों का प्रयोग करते हुए डा.प्रीतराम तिर्की विधायक को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त करते हुए आगामी आदेश तक संचालक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है;

Update: 2022-01-16 02:49 GMT

रायपुर।  राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के मेमोरेंडम आफ एसोसिएशन के आर्टिकल 72(ए) व आर्टिकल 80(1) में उल्लेखित अधिकारों का प्रयोग करते हुए डा.प्रीतराम तिर्की विधायक को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में  संचालक नियुक्त करते हुए आगामी आदेश  तक संचालक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 इसके साथ डा.विनय जायसवाल,डा.के.के.ध्रुव विधायक व नीलाभ दुबे को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त किया गया है। इसके साथ प्रमुख सचिव-सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल के पदेन अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल के अन्य सदस्य यथावत बने रहेंगे। स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव सुरेन्द्र सिंह बाघे के हस्ताक्षर से देर शाम उक्त आदेश जारी हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News