दुष्कर्म के आरोपी विधायक को दिल्ली लाया जाएगा

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली लाएगी और सोमवार को तीस हजारी अदालत में पेश करेगी;

Update: 2019-08-05 01:22 GMT

लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली लाएगी और सोमवार को तीस हजारी अदालत में पेश करेगी। सीबीआई की टीम सेंगर को दिल्ली लाने के लिए सीतापुर जेल पहुंच गई है। सेंगर को सड़क मार्ग से दिल्ली लाया जाएगा। 

सेंगर को भाजपा से निष्कासित किया जा चुका है। 

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह उन्नाव दुष्कर्म मामले से संबंधित सभी मुकदमों को दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। 

सीबीआई ने शनिवार को इस मामले में सेंगर से पूछताछ की थी और रविवार को उसने विधायक के 17 ठिकानों पर तलाशी ली थी। 

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों के आंकड़े भी जुटाए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News