विधायक की शिकायत के बाद10 कोयला खदानें बंद
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बडी संख्या में संचालित अवैध कोयला खदानों में से दस कोयला खदानों को विधायक मंडलसिंह धुर्वे की शिकायत पर बंद करा दिया गया है ।;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बडी संख्या में संचालित अवैध कोयला खदानों में से दस कोयला खदानों को विधायक मंडलसिंह धुर्वे की शिकायत पर बंद करा दिया गया है, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर इन तरह की अवैध कोयला खदानें संचालित हैं, जिन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
घोड़ाडोंगरी के विधायक मंगलसिह धुर्वे ने बताया कि शाहपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी और थाना प्रभारी को एक सप्ताह पहले फोन कर बताया गया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन और रेत का खनन हो रहा। इसके बाद भी कोई बडी कार्रवाई नहीं की गयी।
धुर्वे ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बाद खनिज विभाग ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की औपचारिकता की है, परंतु आज तक लावारिस कोयला ही जप्त किया गया है। इधर सूत्रों ने बताया कि ख़ैरवानी, डुल्हारा, गोलई खुर्द, सिवनपाट, दौड़ी, तवाकाठी और चोपना से सतत अवैध कोयला खनन का आज भी कारोबार चल रहा है।
कई दिग्गज इसमें शामिल हैं, लेकिन नाम खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। सरकारी विभाग भी अवैध कोयले के कारोबार से जुड़े कोयला माफिया पर कार्रवाई करने के बजाय खदानों को बंद करने में जुटा है।
शाहपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि कल कोटमी और दौड़ी के बीच अवैध संचालित 10 कोयला खदानों को बंद किया है और जेसीबी से मिट्टी भरी गयी। उन्होंने बताया कि इन खदानों से भी कोयला जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विधायक ने फोन पर बताया था कि क्षेत्र से अवैध कोयला खनन की शिकायते आ रही हैं। इसके बाद कार्रवाई की गयी है।