मिजोरम के गृह मंत्री आर लालजिरलिअना दिया इस्तीफा
मिजोरम के गृह मंत्री अौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर लालजिरलिअना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 17:04 GMT
एजल। मिजोरम के गृह मंत्री अौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर लालजिरलिअना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मिजोरम कांग्रेस सूत्रों के अनुसार तावी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ललथनहावला को सौंप दिया है और इसमें कहा कि वह राजनीतिक मतभेदों के चलते इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी लिखा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के फैसले के साथ जा रहे हैं। वह मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथांगा के नजदीकी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि मिजोरम में मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं।