पीएम मोदी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग: जयहिंद

 आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज आरोप लगाया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी पंजाब के मलोट में रैली में भीड़ जुटाने के लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी मशीन;

Update: 2018-07-12 16:06 GMT

चंडीगढ़।  आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज आरोप लगाया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी पंजाब के मलोट में रैली में भीड़ जुटाने के लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया।

जयहिंद ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि पीएम मोदी की जयपुर रैली की नाकामी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मलौट रैली में हरियाणा की सरकारी मशीनरी का दरुपयोग किया है व हरियाणा से भीड़ इकट्ठी की।

 जयहिंद ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों से लोगों को रैली के लिए ले जाया गया। उन्हाेंने कहा कि रोडवेज वैसे ही घाटे से नही उभर पा रही है, ऊपर से सरकार अपनी रैलियों का बोझ भी हरियाणा रोडवेज के बेड़े पर डाल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों, कॉलेजों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मनोहर लाल खट्टर सरकार बसें उपलब्ध नहीं करा पा रही है लेकिन पंजाब की रैली के लिए हरियाणा रोडवेज की बस भेजी जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News