लापता सुखोई-30 विमान का तलाशी अभियान फिर शुरू
उत्तरी असम से वायु सेना का लापता सुखोई-30 विमान और इसके पायलटों का पता लगाने के लिए आज फिर तलाशी और बचाव का काम शुरू किया गया;
गुवाहाटी। उत्तरी असम से वायु सेना का लापता सुखोई-30 विमान और इसके पायलटों का पता लगाने के लिए आज फिर तलाशी और बचाव का काम शुरू किया गया। तलाशी अभियान को नये इलाकों में भी शुरू किया गया लेकिन इलाके के खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।
तलाशी अभियान को उत्तरी असम तथा इससे सटे अरुणाचल प्रदेश में भी चलाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया इसकी तलाशी के लिए भारतीय वायु सेना के इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल पेलोड वाले सी-130 विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और चेतक हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है।
हवाई क्षमता के साथ भारतीय वायु सेना के दलों, भारतीय सेना के नौ दलों और राज्य प्रशासन के दो दलों को खोज के लिए अलग-अलग छोरों पर तैनात किया गया है। सुखोई-30 तेजपुर एयर फोर्स बेस स्टेशन से मंगलवार सुबह 10.30 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हो गया।