लापता हुए तेल टैंकर पोत को छुड़ा लिया गया: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से दूर शनिवार को लापता हुए तेल टैंकर पोत को छुड़ा लिया गया है।;

Update: 2018-02-06 15:21 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से दूर शनिवार को लापता हुए तेल टैंकर पोत को छुड़ा लिया गया है। ऐसी खबरें आई थीं कि इसे समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था। 

"I am happy to inform that Merchant Ship Marine Express with 22 Indian nationals on board has been released," tweets Sushma Swaraj (File pic) pic.twitter.com/bZV36v2GmY

— ANI (@ANI) February 6, 2018


 

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीयों सहित मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छुड़ा लिया गया है। हम नाइजीरिया और बेनिन की सरकारों को उनकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।" यह जहाज मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का है।
 

Tags:    

Similar News