विश्व प्रेस दिवस पर मिश्र ने दी बधाई

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं;

Update: 2021-05-02 22:52 GMT

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री मिश्र ने इस मौके पर कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इसलिए कहा जाता है कि लोगों को सूचना, शिक्षा के जरिए जागरूक करके जनमत निर्माण का कार्य मीडिया ही करता है।

उन्होंने प्रेस स्वतंत्रता को सभी स्तरों पर बनाए रखने का आह्वान करते हुए कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण के लिए देश में प्रभावी वातावरण बनाने में प्रेस की भूमिका की भी सराहना भी की।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News