सीएमओ की कार में बदमाशों ने आग लगाई दी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की वाहन में बदमाशों ने आग लगा दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-23 12:14 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की वाहन में बदमाशों ने आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीएमओ आरती की कार में बीती रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे कार जलकर राख हो गई। यह वाहन सीएमओं के मकान के पास खड़ी थी। बाद में फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को बुझाया गया।
पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण कर जांच पड़ताल कर रही है।