मिंटो हॉल को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के रुप में विकसित किया जाएगा: सुरेन्द्र पटवा

मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि मिंटो हॉल को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के रुप में विकसित किया जाएगा

Update: 2018-07-29 13:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि मिंटो हॉल को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के रुप में विकसित किया जाएगा।

पटवा ने मिंटो हॉल के रिनोवेशन कार्यो अवलोकन किया और कहा कि रिनोवेशन का काम गुणवत्‍ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाये। इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री एवं पर्यटन हरि रंजन राव भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने प्रमुख सचिव राव के साथ संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। 

भोपाल की खास पहचान मिंटो हॉल (पुराना विधानसभा) भवनद्ध को तकरीबन 70 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के कन्‍वेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले भवन के मूल स्‍वरूप को बरकरार रखते हुए इसके संरक्षण एवं संवर्धन का काम किया गया है। कन्‍वेंशन सेंटर की क्षमता लगभग 1200 व्‍यक्तियों की है। इसमें वातानुकूलित लिफ्ट तथा आंतरिक और बाहृय विद्युतीकरण का काम पूर्णता की ओर है।

मिंटो हॉल भवन की दीवारों पर मूल पेंटिंग्‍स को यथावत रखते हुए जरदोज़ी पेंटिंग्‍स, सभी कक्ष, हॉल का इंटीरियर कार्य वास्‍तुकला के आधार पर किया जा रहा है। परिसर में लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में लेण्‍ड स्‍केपिंग का काम पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में लगभग 500 श्रमिक इस काम में लगे हुए हैं। इस मौके पर राज्‍य पर्यटन विकास के एमडी टी इलैया राजा, चीफ इंजीनियर श्री केपी एस राणा कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्‍तव सहित संबंधित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव पर्यटन हरि रंजन राव ने बताया कि भोजपुर और भीम बैठका में पर्यटन होटल और रिसॉर्ट के लिए भूमि आवंटन के प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। भोजपुर के प्रसिद्ध मंदिर में लाइट एण्‍ड साउण्‍ड शो प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News