नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को उम्रकैद
मध्यप्रदेश टीकमगढ़ जिले की एक अदालत ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार दिये गये दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-17 23:52 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश टीकमगढ़ जिले की एक अदालत ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार दिये गये दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार 04 सितम्बर 2015 को नाबालिग युवती अपने खेत पर काम कर रही थी तभी बल्देवगढ़ थानान्तर्गत ग्राम जटेरा निवासी प्रमोद और रमेश लोदी ने खेत पर बने मकान में ले गए और उसके साथ दोनो ने बारी बारी से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय मे प्रस्तुत किया।
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीस नीतू कांता वर्मा ने दोनो आरोपियो को दोषी ठहराये जाने पर यह सजा सुनाई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।